साधना के उच्चतम् शिखर पर पहुँचनें का सरल मार्ग !

साधना के उच्चतम् शिखर पर पहुँचनें के अनेक मार्गो में सबसे प्रमाणिक मार्ग पंतजलि के योग सूत्र से आता है। साधना तब तक फलीभूत नही हो सकती, जब तक हमें उचित मार्गदर्शन और उसका मूल सूत्र पता न हो।

“The Path of consciousness “
योगसाधना का सर्वोत्तम केन्द्र हैं, जहां आप योग के तमाम गूढ़ रहस्यों को समझतें हुए अपने आप तक पहूँच सकेंगें।

दूर रहने वाले साधकों के विशेष अनुरोध पर यह सुविधा अब ‘विशिष्ट साधकों’ हेतु ऑनलाइन भी उपलबध करायी गई है। अतः आप सभी विशिष्ट लक्ष्य वालें विशिष्ट आत्माओं का स्वागत है।

नोटः – यह सत्र उन साधकों के लिए है। जो योग में
विशेष रुची रखतें हैं। दुसरी महत्वपूर्ण बात यह कि इसमें वही साधक नामांकन लेंगें ,जो वास्तव में
साधना के प्रति संकल्पित होंगें।

यह साधना पतंजली के क्रियाविधि और सूत्रों पर आधारित होगी। जहां आपको theory और practical दोनो साथ साथ करनें होंगें। अपने मार्गदर्शक के प्रति श्रद्धा और निष्ठावान होकर ही
आप परम् तत्व के मार्ग पर अग्रसर हो सकेंगें।

हमार सर्वोत्तम प्रयास होगा कि
“स्वंय से स्वंय ” की इस यात्रा में हम आपके मार्ग का दीपक बन सकें।

समय अवधि : एक वर्ष
ऊर्जा विनिमय करना अनिवार्य है।

अपना नाम रजिस्टर करायें:👇
अतः आप सभी साधक जो इस कोर्स से जुड़ना चाहतें हैं। comments box में हमें comments करें।

क्या ये सच है डर से निकलता है कामयाबी का रास्ता?

Hello Dosto Kese hai Aap sab Muje aajkal thoda time nahi mil paa rha hai apne blog ko check krne ka isiliye mene apna number update kiya hua hai. Jise koi question krna ho mere Whtsapp par contact kr sakta hai. Read the rest of this entry »

Third Eye Meditation Guided

Third Eye Meditation Guided by Swami Ameen.

Hello Friends

If u want to share your meditation experiences and problems and want to do Third Eye Meditation, join our WhatsApp Group . Please click on below mentioned

link for join our Group.

Thanks

 

Youtube : https://www.youtube.com/watch?v=EOII-7_LjcE

Here is the link : https://chat.whatsapp.com/5oZ8xN4iPiHAM4UtlOrLA7

ध्यान करने का सरल तरीका

दोस्तों आज मैं आप लोगो से अपना ध्यान करने का अनुभव और ध्यान करने की सरल विधि को बाटना चाहता हूं। सबसे पहले तो आप ये तय कर ले कि ध्यान करना है तो लग कर करना है ये नहीं कि के आज कर लिया फिर अगले हफ्ते कर लिया। ध्यान में अगर गति चाहते है और जल्दी चाहते है तो रोज करना पड़ेगा। सबसे सरल तरीका है सक्रिय ध्यान अब सक्रिय ध्यान में क्या करे अपने शरीर को थकाना है और वो कैसे किसी पार्क में जाए और रनिंग करे तब तक करे जब तक अच्छे से थक न जाए और थकने के बाद एक दम आसपास किसी बेंच पर लेट जाए आँख बंद कर लें और बस लेटे रहे कुछ और शरीर की क्रिया नहीं करनी है शरीर को ढीला छोड़ दे रिलैक्स होने दे शरीर को बिलकुल हिलाये नहीं। अब आगे क्या करना है आँखे बंद रहेगी अब इंद्री का इस्तमाल करना है जैसे आसपास की आवाज़ों को सुने जैसे पक्षियों की आवाज़ सुने उनके चेह्चाने की आवाज़ सुने। थकने से पसीना आया होगा और हवाएं ठंडी महसूस होंगी उसे महसूस करे मतलब अगड़म संग्रम न सोचे अपने ध्यान को केवल इन्ही चीज़ो पर केंद्रित करे। आपको पता भी चलेगा के कब आधा पौना घण्टा बीत गया है। जब आप रिलैक्स हो जाये तो धीरे धीरे आँखे खोले पहला अनुभव तो यही होगा जब आँख खोलेंगे तो आपको लगेगा कि आँखों में काफी रौशनी सी आगयी है आँखे खोल ले आसमान को देखे खाली सबकुछ खाली दिखाई देगा आपके भीतर भी कोई विचार नै महसूस होगा उस रिलैक्स मूमेंट का आनंद ले ५ मिंट तक उसके बाद आराम से उठे। आप इस क्रिया को प्रातःकाल रोज करे। कुछ दिनों के भीतर आपको ध्यान का अनुभव होना शुरू हो जायेगा।10 दिन इस क्रिया को करे।

Read the rest of this entry »

ABOUT OSHO — Meditation for Beginners

क्यों करेगा कोई मुझे याद बेवजह ! ऎ खुदा लोग तो तुझे भी बेवजह याद नहीं करते ! ओशो की कुछ ऐसी बातें जो कम ही लोग जानते हैं…. उज्जैन। 11 दिसम्बर 1931 को ओशो का जन्म हुआ। सातवें दशक के मध्य में रजनीश नाम के एक व्यक्ति ने लोगों के कानों में धमाके के […]

via ABOUT OSHO — Meditation for Beginners

साधना के द्वारा हवा मे उड़ना संभव है?

Hello
Sadhako

Aap sabse jb baat karta hun to bhut acha lagta hai khusi hoti hai dekhkar ki aap Dhyaan ki shanti ki khoj me hai. Aaj me baat karunga kisi mitr ne pucha hai ke Sadhna ke dwara hawa

me udna sambhav hai thoda hasyprad lagega mgr koi nai wo jannna chahte hai aur fir ye bhi jaanna chahenge k kese to hum baat karte hai. Phele to ye tey karle k udda bhi jaa sakta hai

Read the rest of this entry »

गुरु का ध्यान करें या परमात्मा का / सुदर्शन क्रिया विधि

Hello Saadhako

aab hello dosto kehna sahi nai kyuki itne log dhyaan ke baare me padte hai ab tk to dhyaan karne lage bhi honge aur jo dhyaan karte hai unhe sadhak kehna hi uchit hoga. 🙂 aur jo nai karte yaa karne ki teyaari kar rhe hai wo zaldi he Saadhak ki upaadhi ko prapt honge.

Read the rest of this entry »

ध्यान करने से होता क्‍या है?

यह क्रिया आपके और आपके शरीर, आपके और आपके मन के बीच एक दूरी बनाती है। आप जीवन में जूझ इसलिए रहे हैं, क्योंकि आपने इन सीमित रूपों के साथ अपनी पहचान बना ली है। ध्यान की खासियत यह है कि आप और जिसे आप अपना ‘मन’ कहते हैं, उनके बीच एक दूरी बन जाती है। आप जिस भी पीड़ा से गुजरते हैं, वह आपके दिमाग की रचना है; क्या ऐसा नहीं है? अगर आप खुद को दिमाग से दूर कर लेते हैं, क्या आपके भीतर पीड़ा हो सकती है? यहीं पीड़ा का अंत हो जाता है।

Read the rest of this entry »

ध्‍यान करने से क्या फायदा है?

हैलो  दोसतो ये कुछ किसी  वेबसाइट से बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त की है

जैसे ही आप अपने अनुभवों से अपनी पहचान बना लेते हैं, जैसे ही आप अपनी पहचान किसी ऐसी चीज से बना लेते हैं जो आप नहीं हैं, आपकी समझ, आपकी बोधन-क्षमता, पूरी तरह बेकाबू हो जाती है। आप जीवन को वैसे नहीं देख सकते जैसा वो है; अपकी ग्रहण करने की क्षमता बहुत ज्यादा विकृत हो जाती है। यह शरीर जिसे अपने बाहर से इकट्ठा किया है, जैसे ही आप इसे ‘स्वयं’ के रूप में अनुभव करने लगते हैं, जैसे ही आप अपने दिमाग पर पड़े प्रभावों व संस्कारों को ‘स्वयं’ के रूप में अनुभव करने लगते हैं, आप जीवन को उस तरह से नहीं अनुभव कर सकते जैसा वह है। आप जीवन को उस तरह से अनुभव करेंगे जैसा आप के जीवित रहने के लिए जरूरी है, वैसा नहीं जैसा वह असल में है।

Read the rest of this entry »

Dhyaan related talk

Hello Dosto kese ho asha karta hu sab ache honge. Me dekh rha hun k blog me kuch log apne third eye ko jaagrat karne ke liye tarike khojte hai. Kya me jaan

sakta hu kyu chalo chodo me khud batata hu. Aaj ki is dodhbhaag wali zindgai se insaan bht pareshaan hogya hai. Bhut si samsyaao ne insaan ko ghera hua hai phele

Read the rest of this entry »

« Older entries